दही हांडी के प्रतिभागी का निधन, कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

0
293

मुंबई: मुंबई में दही हांडी के एक समारोह में घायल हुए 24 वर्षीय प्रतिभागी की मौत हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘शिव शंभो गोंिवदा पाठक’ समूह के सदस्य संदेश दलवी को शुक्रवार को विले पार्ले क्षेत्र के बामनवाड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान ‘गोंिवदा’ द्वारा बनाए गए मानव ‘पिरामिड’ से गिरने के बाद सिर में गंभीर चोटें आईं।

विले पार्ले थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात नानावटी अस्पताल में दलवी की मौत हो गई। दलवी के घायल होने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने बताया कि उसकी मौत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) और 338 (जीवन को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) को जोड़ा है। उन्होंने बताया कि अब तक घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here