दैनिक पंचांग व राशिफल:- मंगलवार 28 जनवरी 2025

0
825

-:आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया:-

पौष मासे, कृष्ण पक्ष,
तिथि चतुर्दशी 19:35:29
नक्षत्र पूर्वाषाढा 08:57:32
योग वज्र 23:50:16
करण विष्टि भद्र 08:09:14
करण शकुनी 19:35:29
करण चतुष्पद 30:53:43
वार मंगलवार
चन्द्र राशि धनु 14:50:59
चन्द्र राशि मकर 14:50:59
सूर्य राशि मकर
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
विक्रम संवत 2081 विक्रम संवत
शक संवत 1946 शक संवत

-:राशिफल:-

मेष राशि:- आज के दिन आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग और प्रेम मिलेगा साथ ही परिवार के प्रति आपका समर्पण सराहा

वृष राशि:- घर परिवार के प्रति आपके प्रेम भाव को सब सराहेंगे जीवनसाथी के प्रति कोई उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं तो आराम से कर पाएंगे आपका दिन बढ़िया रहेगा

मिथुन राशि:- घर के प्रति आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी पारिवारिक चिंताएं कम होंगी कार्यों को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा आज तमाम चिंताएं दूर होंगी

कर्क राशि:- आपको संबंधों में सुधार महसूस होगा अच्छी वाणी के प्रयोग से कई चीज़ें पहले से बेहतर होंगी. कार्यों के प्रति आपकी रुचि बदलेगी और सफलता प्राप्त करेंगे

सिंह राशि:- आप में से कई लोग जो संतान प्राप्ति की इच्छुक हैं, उनके लिए एक खुशखबरी का समय है पारिवारिक संतुलन बनाए रखने में सक्षम रहेंगे आज निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा

कन्या राशि:- आज के दिन आपका पूरा ध्यान घर-परिवार के प्रति लगा रहेगा. किसी पारिवारिक समस्या का समाधान निकलेगा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मौका प्राप्त करेंगे

तुला राशि:- आज क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं या क्रोध के शिकार होंगे। व्‍यापार की स्थिति मध्‍यम चल रही है। लाल वस्‍तु दान करें।

वृश्चिक राशि:- आज घरेलू तापमान बढ़ा रहेगा। लक्ष्‍मी योग का निर्माण हो रहा है जो बहुत काम का है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार ठीक, प्रेम अच्‍छा है। बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु राशि:- आज पराक्रमी बने रहेंगे। जो चाहते हैं कर डालेंगे। सोची हुई बात को लागू करें। सब ठीक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जा सकता है।

मकर राशि:- आज स्थिति अच्‍छी है। धन का आवक बना रहेगा। लेकिन निवेश न करें। कटु भाषा के प्रयोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक रहेगा। लाल वस्‍तु दान करें।

कुम्भ राशि:- आज सौम्‍यता बढ़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। बजरंग बाण का पाठ करें।

मीन राशि:- आज खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। मानसिक स्थिति क्षीण हो सकती है। आत्‍मविश्‍वास की कमी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम कहा जा सकता है। लाल वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा होगा।

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
—————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here