दलित किशोरी से दुष्कर्म, दो नाबालिग आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

0
239

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी से उसके ही गांव के दो नाबालिग किशोरों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्­कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेठवारा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजीत शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात को 15 वर्षीय लड़की शौच के लिए खेत में गई थी, तभी गांव के ही 15 और 17 साल के दो किशोरों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

उन्­होंने बताया कि पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजन रविवार को पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अधिनिय­म के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया। उन्­होंने कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here