छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान : सीएम साय ने किसानों से कहा-सरकार आपके साथ

0
197
छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान : सीएम साय ने किसानों से कहा-सरकार आपके साथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें:-…जब कलेक्टर बने शिक्षक और बच्चों को बताया-परिमाप और क्षेत्रफल का सूत्र

बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, राजनांदगांव व कवर्धा ज़िलों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है। राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। यथाशीघ्र नुक़सान का आंकलन करके बीमा की राशि भी दिलवाई जाए।

इसे भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने से किया इंकार…याचिकाओं पर केंद्र से 8 अप्रैल तक माँगा जवाब

राजनांदगांव व कवर्धा ज़िलों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है।

राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। यथाशीघ्र नुक़सान का आंकलन करके बीमा की राशि भी दिलवाई जाए।

इसे भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने से किया इंकार…याचिकाओं पर केंद्र से 8 अप्रैल तक माँगा जवाब

18 मार्च को घने बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे। कोरबी पसान क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फ गिरने सड़क, आंगन, खेत मे बर्फ की चादर सी बिछ गई। बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है। कोरबी-चोटिया क्षेत्र में तेज आंधी, तूफान के मध्य बारिश और ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। गेहूं, आम, चार, एवं मौसमी हरी सब्जियां नष्ट हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here