दंतेवाड़ा, 25 जनवरी 2026 : कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तहसील दंतेवाड़ा क्षेत्र के ग्राम बालूद में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए डंकनी नदी क्षेत्र से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को जप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2026 को रात लगभग 8 बजे से 8ः30 बजे के मध्य निरीक्षण के दौरान बिना वैध अनुमति के रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। मौके पर राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पंचनामा तैयार कर संबंधित वाहनों को जप्त किया गया।
उक्त कार्रवाई के तहत जप्त किए गए ट्रैक्टरों एवं उनके वाहन चालकों मालिकों के विरुद्ध खान और खनिज (विकास और विनियमन ) की धारा 21(4) मे जप्त कर 21 (5) मे आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जप्त वाहनों को ,कलेक्टर परिसर मे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है।
इस संबंध में कलेक्टर देवेश ध्रुव ने निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।








