दंतेवाड़ा, 02 दिसंबर 2025 : भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जो 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के संदर्भ में मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया से संबंधित है। आयोग के इस आंशिक संशोधन के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने तत्काल प्रभाव से जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को नवीन निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के तहत अब गणना अवधि और मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य गुरुवार 11 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को होगा, जो पुनरीक्षण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है।
मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण बदलाव दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि में किया गया है। अब नागरिक प्रारूप सूची के संबंध में अपने दावे या आपत्तियां आगामी 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दर्ज करा सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुदावत ने निर्देश दिए हैं कि इस एक माह की नियत अवधि में मतदाताओं को पर्याप्त सुविधा प्रदान की जाए, ताकि अधिकतम समावेशन और शुद्धि सुनिश्चित हो सके।
दावे और आपत्तियों पर नोटिस जारी करने, सुनवाई करने और उनका निपटारा करने की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। सभी चरणों के सफल समापन के बाद, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब शनिवार 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।








