दंतेवाड़ा, 16 फरवरी 2024 : लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में वेल्डर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, फील्ड टेक्नीशियन, सिलाई (सेविंग मशीन ऑपरेटर), टैक्सी ड्राइवर, डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर का दो से तीन माह का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है।
यहां आवासीय प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क होगा, इस संबंध में दंतेवाड़ा जिले के इच्छुक युवा आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक तथा पासपोर्ट फोटो के साथ प्रशिक्षण संस्था में 20 फरवरी 2024 को समय 10 से 1.30 बजे तक काउंसलिंग एवं फॉर्म जमा कर सकते हैं।