दंतेवाड़ा : ‘नीति आयोग‘ संपूर्णता अभियान समापन समारोह हुआ संपन्न

0
172
Dantewada: ‘Niti Aayog‘ Completion Campaign Closing Ceremony Concluded

दंतेवाड़ा, 05 अक्टूबर 2024 : जिला पंचायत के सभागार में आज ‘‘नीति आयोग‘‘ के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संपूर्णता अभियान का समापन संपन्न हुआ समारोह में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम आकांक्षी जिला के तहत निर्धारित पैरामीटर में तय लक्ष्य जैसे स्वास्थ्य,सुपोषण, एनआरएलएम,कृषि, सामाजिक विकास,शिक्षा के शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण के लिए इन विभागों के मैदानी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘‘नीति आयोग‘‘ दिए गए लक्ष्य कोई नये लक्ष्य नहीं है बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है।

एक जनजागृति उत्पन्न करने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया था, क्योकि यह ऐसे लक्ष्य है जो कही ना कही भौगोलिक समस्या अथवा एक बड़े समुदाय में व्यवहार परिवर्तन के मदद् नजर उद्देश्यों के पूर्ति में बाधक थे। बहरहाल विभागों द्वारा इन चुनौती पूर्ण कार्यों को एक समय-सीमा पूर्ण किया जाना इन बधाई का पात्र बनाता है।

इसे भी पढ़ें :-उपमुख्यमंत्री शर्मा ने डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस को झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने ने आषा व्यक्त किया कि इसी सकारात्मक मानसिकता से हमें ‘‘नीति आयोग‘‘ द्वारा भविष्य में दिए जाने वाले अन्य लक्ष्यों को भी शत-प्रतिशत पूर्ण करने के प्रयास करना होगा और इस कार्य में पूरा शासन-प्रशासन आपका सहयोग करेगें।

इस समापन समारोह में विभिन्न विभागों के मैदानी कर्मचारियों द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत किए गए प्रयासों एवं गतिविधियों के बारे में भी उपस्थितों को अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि ‘‘नीति आयोग‘‘ अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों से संबंधित 6 विकास सूचकांक निर्धारित किए गए थे।

इन में महिला बाल विकास विभाग के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों का प्रतिशत,कृषि में वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्डों की संख्या, शिक्षा में माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक बिजली सुविधा वाले स्कूलों का प्रतिशत, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 1 महीने के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत,

इसे भी पढ़ें :-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

स्वास्थ्य विभाग में पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, अनुपूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, सामाजिक विकास में ब्लॉक में कुल स्व-सहायता समूह के मुकाबले रिवॉल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्व-सहायता समूह का प्रतिषत जैसे विकास सूचकांक मुख्य है।

समापन समारोह के अतः में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 8 उप स्वास्थ्य केन्द्र, महिला बाल विकास से 3, शिक्षा विभाग से 8 तथा 4 स्व-सहायता समूहों को स्मृति चिन्ह, एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी, जनपद अध्यक्ष दंतेवाड़ा सुनीता भास्कर सहित जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन एवं आकांक्षी जिला फेलोशिप अखिल कुमार, दिव्या कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here