दंतेवाड़ा : ’विश्व मच्छर दिवस’ पर लोगों को किया गया जागरूक

0
130
Dantewada: People were made aware on 'World Mosquito Day'

दंतेवाड़ा, 22 अगस्त 2024 : कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन पर जिला दंतेवाड़ा में ’’विश्व मच्छर दिवस’’ के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का किया गया।

जिसमें मलेरिया व फाइलेरिया के परजीवी उन्मूलन एवं डेंगू, चिकनगुनिया, जिका एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस वायरस के नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन में मच्छरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मच्छर फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि के बारे में जानकारी देना और उनसे बचाव के बारे में समझाया गया।

मछर जनित रोगों की की रोकथाम, नियंत्रण और समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना एवं आसपास साफ-सफाई रखना गड्ढे में जलभराव को रोकने हेतु मिट्टी से ढकने कहा गया। इस मौके पर मीडिया अधिकारी बी एस नेताम, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, जीवन नाग, मलेरिया सलाहकार संजय मंडावी, भूपेंद्र साहू, हंस तात ठाकुर, ब्लॉक मितानिन समन्वयक, मितानिन ट्रेनर एवं स्कूल के छात्र, छात्राएं शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here