दंतेवाड़ा, 13 अगस्त 2025 : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2026 हेतु आयोजित (सीईई) ऑनलाईन परीक्षा का परिणाम दिनांक 26 जुलाई 2025 इंडियन आर्मी की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जारी किये गये हैं,
अतः जिले के ऑनलाइन (सीईई) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा में दिनांक 30 अगस्त 2025 तक अपना नाम दर्ज करावें। तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा की निःशुल्क तैयारी का लाभ लें।