दन्तेवाड़ा, (Dantewada) 01 सितम्बर 2022 : जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित आस्था विद्या मंदिर जावंगा, गीदम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई, नीट कोचिंग हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जेईई, नीट की तैयारी के लिए गणित, रसायन, भौतिक,
जीव विज्ञान विषयों हेतु विषय विशेषज्ञ एवं मास्टर प्रशिक्षकों की पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) परिसर दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आमंत्रित किये जाते है।
आवेदको को वॉक-इन-इंटरव्यू के समय संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि 9 सितम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइड www.dantewada.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।