दंतेवाड़ा, 12 सितम्बर 2024 : महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दन्तेवाड़ा जिला में दिनांक 12 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 तक आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार किया जायेगा।
साथ ही 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टर के चिन्हांकित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन लिया जाएगा ताकि प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपरवाईजरों की उपस्थिति में बच्चों का शत प्रतिशत एवं सही-सही वजन लिया जाना सुनिश्चित हो सके।
इसे भी पढ़ें :-कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
वजन त्यौहार का आयोजन कलस्टर पर किया जाएगा और यथासंभव विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पर्यवेक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है। आयोजित होने वाले वजन त्यौहार में आयु, वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊँचाई तथा बच्चे की निःशक्तता संबंधी जानकारी भी संकलित की जायेगी।
प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया जाकर समुदाय के समक्ष ग्रामध्वार्ड स्तरीय दल का गठन होगा और समुदाय के समक्ष ग्राम नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लिया जाकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जावेगा।
इसे भी पढ़ें :-निर्माण कार्याे के साथ सांस्कृतिक विकास भी जरुरी – राजस्व मंत्री वर्मा
इसके लाइव पालकों को वजन आमंत्रण दिया जा रहा है। वजन त्यौहार कार्यकम की प्रा माणिकता हेतुं सहयोगी स्वैच्छिक संस्थाएं जैसे यूनिसेफ, केयर वर्ल्डविजन, स्वैच्छिक संगठन, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए वजन की नमूना जांच सर्वे की प्रक्रिया संपादित कराई जायेगी। वजन त्यौहार को अधिकाधिक प्रभावी प्रा माणिक बनाए जाने हेतु सभी सहयोगी विभागों का सहयोग लिया जावेगा।
इसके लाइव जिले एवं परियोजना में इस हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया है। बच्चों का वजन उपरान्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा वजन त्यौहार एप्लीकेशन में दर्ज करेगी, और पालकों को कुपोषण संबंधित जानकारी देगी,साथ ही वजन, ऊंचाई, दुबलापन के अनुसार कुपोषण का आंकलन होगा।
इस आयोजन हेतु ग्राम स्तर पर समाज मुखिया, देव पुजारी, वार्ड पंच, सरपंच, जनपद स्तर पर जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, माननीय विधायक, सांसद, सभी आमंत्रित होंगे उनके मार्ग दर्शन एवं देखरेख में वजन त्यौहार 2024 संपन्न होगा।
एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र टेकनार मंदिर पारा, चितालंका स्कूल पारा व चितालंका बारसापारा का किया निरीक्षण
बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करें- नाहटा
एसडीएम जयंत नाहटा ने आज 13 मई से आगामी 22 मई 2024 तक चलने वाले सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार कार्यक्रम का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि वजन त्यौहार कार्यक्रम के अंतर्गत 6 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों का वजन लिया जाएगा और उनके वास्तविक वजन आंकलन तथा पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा।
इस दौरान एस डी एम ने उई आंगनबाड़ी केंद्र टेकनार मंदिर पारा, चितालंका स्कूल पारा व चितालंका बारसापारा का निरीक्षण किया और वहां पोषण आहार, अंडा, रेडी टू ईट व अन्य खाद्यान्न सामग्री भंडारण को देखा इसके साथ ही कार्यकर्ता द्वारा लिए गए वजन का सत्यापन करते हुए।
नाहटा ने स्वयं बच्चों का वजन और ऊंचाई ली। साथ ही उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे का वजन अचानक कम होता है तो उस पर विशेष ध्यान दें।
मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए गर्म भोजन प्रदाय की भी स्थिति की उन्होंने जानकारी ली लेते हुए कहा कि नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में समय-समय पर पालको का काउंसलिंग करें और घर में भी बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान देने कहा।