spot_img
HomeBreakingदंतेवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं को मिला ईपिक कार्ड

दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं को मिला ईपिक कार्ड

दंतेवाड़ा, 25 जनवरी 2024 : ‘‘देश में सबसे सर्वोच्च भारत का संविधान है, जिसमें विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को पृथक-पृथक अधिकार प्रदत्त है। देश के संविधान में मतदाता को जो मताधिकार प्राप्त है। वह लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में महत्वपूर्ण है। मतदाता के पास बड़ी ताकत है, जो विधायक के निर्वाचन में अहम भूमिका निभाता है और प्रजातांत्रिक प्रणाली में मतदाता सजग होकर जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन को पूरा करता है।

वर्तमान दौर में लोकतंत्र की प्रक्रिया में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका है,जो अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए सजगता के साथ मताधिकार का प्रयोग करें। जिससे लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान किया जा सकें।

इसे भी पढ़ें :-दंतेवाड़ा : राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन तिथि 25 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित

‘‘हमारा एक मत के अधिकार से एक अच्छे जनप्रतिनिधि चुने सकते है‘‘। यह कथ्य आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता ने जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कही। इसके साथ ही उन्होंने नये मतदाताओं को आने वाले चुनाव में अपना मत डालने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि आप सभी का एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसका प्रयोग अवश्य करें। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। भारत को लोकतांत्रिक शासन प्रणाली देने के लिये हमारे महापुरुषों और पूर्वजों ने योगदान दिया हैं। इस प्रजातांत्रिक प्रणाली को अक्षुण्ण बनाए रखना हम देशवासियों का कर्तव्य है।

इसे भी पढ़ें :-राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

आज युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित उन्हे ईपिक कार्ड मिल रहा है। इन युवा मतदाताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। वे हरेक निर्वाचन में सजगता के साथ मताधिकार कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय सहभागिता निभायें। अभी अतिशीघ्र लोकसभा निर्वाचन सहित नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन आने वाले हैं, उसमें सभी नागरिक जनप्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदाता दिवस पर लिये गये शपथ को सार्थक साबित करें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय ने युवा मतदाताओं को हरेक निर्वाचन में मतदान करने सहित अन्य मतदाताओं को भी मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किये जाने की समझाइश देते कहा कि हमें मतदाताओं की जागरूकता को ध्यान देना होगा। इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना बहुत ही जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जहां पर हम रहे वोट अवश्य देना होगा।

इसे भी पढ़ें :-CM साय ने बेमेतरा जिले के ग्राम ग्राम ढनढनी स्थित जूनी माता मंदिर में पूजा अर्चना की

लोकतांत्रिक प्रणाली में सहभागिता निभाने जो मताधिकार संविधान में दिया है। इसे मताधिकार के साथ कर्तव्य समझें और हरेक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस दौरान अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवा मतदाताओं को एक कदम आगे आकर मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता की भूमिका अदा करने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान करने सहित पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले बीएलओ भी पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम के अंत पर उपस्थित जनों को मतदाता शपथ भी दिलाई गयी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि नेताम, एसडीएम जयंत नाहटा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, सहित जिला प्रशासन के अन्य के अधिकारी, युवा मतदाता और छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img