कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बहिष्कार करने का एलान, जानिए क्या है मामला

0
330
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बहिष्कार करने का एलान, जानिए क्या है मामला

आगरा : माता सीता और द्रौपदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के पवन शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। तो वहीं अब महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा ने कहा कि भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य ने माता सीता और द्रौपदी के खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह निश्चित रूप से निंदनीय, भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। भागवत पीठ का अपमान करने वाले भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य का बहिष्कार करना चाहिए।

मोबाइल जर्नलिज्म व फोटोग्राफी पर कार्यशाला आयोजित

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा ने कहा कि निश्चित रूप से हिंदू संगठनों, वास्तविक संतों, महंतों, धर्माचार्य का सम्मान हुआ है। ऐसे लोगों को भागवत पीठ का अपमान करने और पीठ पर बैठने का अधिकार नहीं है।

इतना ही नहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐसे समस्त भागवत प्रवक्ताओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जो व्यास पीठ पर बैठकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा व्यासपीठ और भागवत जी का सम्मान करना सर्वोपरि है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की कि आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ स्वयं कार्रवाई करें। विरोध जताने वालों में दिनेश शर्मा, प्रदेश सचिव संजय पाराशर, जिलाध्यक्ष छाया गौतम, युवा जिला अध्यक्ष विजय पाल सिंह आदि शामिल रहे।

राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार हुए सौरभ, आईसीसी में जाते तो देश का गौरव और बढ़ता : ममता बनर्जी

बता दें बीते एक वर्ष के अंतराल में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कई विवादित टिप्पणी की हैं। पिछले दिनों उन्होंने महर्षि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद वृंदावन में एक समारोह के मंच से श्रीमद्भागवत में राधा नाम है या नहीं, इसे लेकर विवाद हुआ था।

यह विवाद अभी थमा नहीं था कि अब माता सीता और द्रौपदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कथावाचक का विरोध तेज हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here