spot_img
HomeBreakingदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इन उम्मीदवारों में सुशांत मिश्रा, हनुमान चौहान, सतीश लूथरा, सुतेंद्र शर्मा और अन्य का नाम शामिल है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 21 नामों की घोषणा की थी.

AAP के पूर्व विधायक असीम अहमद खान और देविंदर सहरावत सोमवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. दूसरी सूची में, पार्टी ने उत्तम नगर सीट से मुकेश शर्मा और जंगपुरा से फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है.

इसे भी पढ़ें :-Big News: कांग्रेस विधायक आर भूपति रेड्डी ने कहा- अल्लू की फिल्मों को राज्य में चलने नहीं दिया जाएगा…

इसके अलावा पार्टी ने राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला और दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु को मैदान में उतारा है. पार्टी की दूसरी सूची 21 दिसंबर को अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद आई है. कांग्रेस ने नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, बादली से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और पटपड़गंज से चौधरी अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

घोषणापत्र की तैयारी
दिल्ली कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र की तैयारी पर सोमवार को एक बैठक की थी, जिसमें इसकी शहर इकाई के प्रमुख ने कहा कि पार्टी ऐसे वादे नहीं करती जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकती. सूत्र बताते हैं कि पार्टी अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और 400 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा शामिल कर सकती है.

इसे भी पढ़ें :-UP : लखनऊ के बैंक में हुई लूट में शामिल 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img