दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ेगा ऑटो -टैक्सी का किराया, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी

0
302

नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्ली में जल्‍द ही ऑटो और टैक्सी के किराए में इजाफा हो जाएगा. दिल्‍ली सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है और इस बारे में अधिसूचना जारी होना ही बाकी है.

दरअसल, CNG के रेट बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. बता दें, दिल्‍ली में ऑटो रिक्शा का किराया पिछली बार 2020 में बढ़ा था जबकि टैक्सी का किराया 2013 में बढ़ा था. वर्ष 2020 में सीएनजी ₹47 किलो थी जबकि अक्टूबर 2022 में यह ₹78/किलो पहुंच गई है.

जशपुरनगर : 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का होगा अयोजन

दिल्‍ली में ऑटो किराया अभी तक शुरुआती डेढ़ KM के लिए ₹25 था जो अब बढ़कर ₹30 हो जाएगा. इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर ₹9.5 की जगह ₹11 किलोमीटर का किराया लगेगा.

वहीं शुरुआती 1 किलोमीटर के लिए AC या नॉन AC में किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके बाद प्रति किलोमीटर के लिए नॉन एसी में पहले जहां ₹14 किलोमीटर का चार्ज था वह अब बढ़कर ₹16/ किलोमीटर हो जाएगा जबकि AC के लिए ₹17 प्रति किलोमीटर का चार्ज था अब बढ़कर ₹20/ किलोमीटर हो जाएगा. वेटिंग चार्ज और एक्स्ट्रा लगेज के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here