दिल्ली कार ब्लास्ट केस : अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा, दिल्ली-फरीदाबाद में कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

0
29
Delhi car blast case: Al Falah Trust tightens its grip, ED raids several locations in Delhi and Faridabad

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित ओखला कार्यालय में मंगलवार सुबह में छापेमारी की है। अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा कसने को लेकर ईडी की टीम ने दिल्ली और फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी की है। दिल्ली आतंकी ब्लास्ट में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट केस में अल फलाह विश्वविद्यालय लगातार सवालों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ब्लास्ट में शामिल प्रमुख आरोपी इसी यूनिवर्सिटी से हैं। ऐसे में अल फलाह यूनिवर्सिटी ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल जांच के केंद्र में है। इसी कड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली-फरीदाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी तेज की है।

इसे भी पढ़ें :-सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने विद्यालयों का किया निरीक्षण…शिक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लाल किला विस्फोट मामले के संबंध में फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय और दिल्ली-एनसीआर में उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यूनिवर्सिटी के फंड को लेकर सवालों के चलते ये कार्रवाई की गई। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े मामलों में मंगलवार सुबह 5 बजे से छापेमारी की है। दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में अल फलाह विश्वविद्यालय का नाम आने के बाद संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों में भय और अनिश्चितता की भावना है। सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा का समय होने के कारण छात्रों और कर्मचारियों के पास परिसर में ही रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-हड़ताली समिति कर्मचारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई….प्रभारी प्रबंधक सहित 13 कर्मचारी बर्खास्त,3 के विरुद्ध एफआईआर प्रस्तावित

हालांकि, विश्वविद्यालय प्रयास कर रहा कि कक्षाएं चालू रहें और छात्रावास में स्टूडेंट रुके रहें। बावजूद इसके कुछ छात्र घर लौट गए हैं। एक एमबीबीएस छात्र ने नाम न उजागर करने के अनुरोध पर बताया कि अधिकतर छात्र अब भी परिसर में हैं और कक्षाएं जारी हैं, लेकिन केवल औपचारिकता के तौर पर। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच और जालसाजी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष को दो समन जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here