दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत ED कस्टडी में बिगड़ी, शुगर लेवल डाउन

0
231
दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत ED कस्टडी में बिगड़ी, शुगर लेवल डाउन

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त ईडी (ED) की कस्टडी में हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. उनका शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: भाजपा में हुई बंपर ज्वाइनिंग, महापौर, 6 पार्षद और 2500 कांग्रेस कार्यकर्ता…

इससे पहले, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक डिजिटल ब्रीफिंग में कहा कि ईडी की हिरासत में उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा था. उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट से अपील की कि उन्हें ईडी की हिरासत से तत्काल रिहा करने का आदेश दिया जाए, उन्होंने तर्क दिया कि चुनाव के ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी संविधान की मूल संरचना के खिलाफ है. आप नेता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने दलील देते हुए कहा, ‘गिरफ्तारी का उद्देश्य सामग्री ढूंढना नहीं बल्कि मुझे और मेरी पार्टी को अक्षम करना था. मेरी प्रार्थना है, अब मुझे रिहा कर दो.’

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: होलिका दहन की रात धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सिंघवी ने यह भी कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम के अनुसार, केजरीवाल को हिरासत में लेने की कोई आवश्यक आवश्यकता नहीं थी, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्रीय जांच निकाय द्वारा “असहयोग” के आधार का अत्यधिक उपयोग किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here