दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ‘करेंसी पर देवताओं की तस्वीर’ के लिए PM को लिखा खत

0
317

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. दरअसल केजरीवाल ने कल प्रधानमंत्री से छवियों के साथ नए मुद्रा नोट जारी करने का आग्रह किया था और आज उन्होंने औपचारिक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर पत्र की जानकारी देते हुए लिखा, मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता की मांग को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला. उन्होंने कहा, “लोग इससे काफी उत्साहित हैं, हर कोई चाहता है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए.”

आकाबेडा में शहीद पवन मंडावी शौर्य निवास (क्विक रिस्पॉन्स सेंटर) का हुआ उद्घाटन

गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा था कि लक्ष्मी समृद्धि की देवी हैं और भगवान गणेश बाधाओं को दूर करते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी नोट बदल लें. लेकिन हर महीने जारी होने वाले सभी नए नोटों में उनकी छवियां होनी चाहिए. उन्होंने इंडोनेशिया के एक मुस्लिम राष्ट्र का जिक्र किया था, जिसके नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर है.

केजरीवाल ने कहा था “जब इंडोनेशिया कर सकता है, तो हम क्यों नहीं?” इंडोनेशिया के 20,000 रुपये के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है.

दिल्ली के सीएम की भारतीय मुद्रा नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग को भारतीय जनता पार्टी ने

‘‘राजनीतिक हथकंडा” करार दिया है. बीजेपी का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के चलते केजरीवाल ऐसा बयान दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here