नई दिल्ली : दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री का फैसला लिया गया. रामलीला मैदान में गुरुवार 12 बजे भव्य समारोह में रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. मुख्यमंत्री के साथ-साथ कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से जारी निमंत्रण पत्र में बताया गया है कि दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री और बाकी मंत्री शपथ लेंगे.
मुख्यमंत्री की रेस में वैसे तो कई नाम थे, लेकिन प्रवेश वर्मा को सबसे आगे बताया जा रहा है. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल को हराया है. प्रवेश वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में रेखा गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता का नाम भी शामिल है. इसके अलावा आशीष सूद और सतीश उपाध्याय भी इस रेस में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल पटेल से हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की सौजन्य भेंट
रामलीला मैदान में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद है. इसके अलावा समारोह में NDA के नेता, केंद्रीय मंत्री, कॉरपोरेट जगत के उद्योगपति के साथ-साथ फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों के बी शामिल होने की बात कही जा रही है. BJP सूत्रों ने बताया कि समारोह में दिल्ली के 12,000-15,000 निवासी भी शामिल होंगे. बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें :-दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि
दिल्ली में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 48, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस का लगतार तीसरी बार सूपड़ा साफ हो गया है. पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. बता दें कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है.