Delhi High Court ने 200 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया

0
677
Delhi High Court ने 200 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया

Delhi High Court : दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी अधीनस्थ अदालतों में कई न्यायिक अधिकारियों के तत्काल स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है। उच्च न्यायालय ने 25 अक्टूबर को जारी दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में, दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 न्यायिक अधिकारियों और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नयी पदस्थापना दी।

इसे भी पढ़ें :-वाराणसी में CM योगी ने 51 फुट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा का किया अनावरण

स्थानांतरण के अलावा, इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है। एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘माननीय मुख्य न्यायाधीश और इस न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में नियुक्ति/स्थानान्तरण किया है।’’ दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here