spot_img
HomeBreakingदिल्ली : शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर...

दिल्ली : शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक..कई LPG सिलेंडर में ब्लास्ट

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर शनिवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में चार बड़े रेस्टोरेंट आ गए। हमेशा भीड़ पटे रहने वाले शाहीन बाग में आग लगी तो अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के अलावा एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे।

एक-एक कर सिलेंडर भी फटने लगे तो मौके पर भगदड़ मच गई। मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें :-ये है ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक सोफिया फिरदौस…जिन्होंने रचा इतिहास

पुलिस व दमकल की टीम जली हुई इमारतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। आग से दो मंजिला तीन रेस्टोरेंट के अलावा एक चार मंजिला रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। देर रात तक वहां कूलिंग का काम जारी रहा। पुलिस के अलावा दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि एसी के आउटर में चिंगारी निकलने के बाद आग लगी। आग के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों को 45 मिनट देर से पहुंचने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि समय पर यदि गाड़ियां आती तो नुकसान कम होता।

इसे भी पढ़ें :-संस्कृत मंडलम की परीक्षा में गंभीर अनियमितता उजागर : कांग्रेस

पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5.44 बजे सूचना मिली की शाहीन बाग 40-फुटा रोड पर जायका और जेहरा रेस्टोरेंट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीक आवर्स और भीड़ वाला इलाका होने की वजह से दमकल की गाड़ियां कुछ देर से पहुंची तब तक आग ने चार इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया था।

गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस समय रेस्टोरेंट में ग्राहक मौजूद नहीं थे। सभी जगह खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। आग लगते ही वहां हड़कंम मच गया। आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। आग ने चार रेस्टोरेंट के अलावा पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालात को देखते हुए आसपास की 20 इमारतों को खाली करवाया गया।

इसे भी पढ़ें :-संस्कृत मंडलम की परीक्षा में गंभीर अनियमितता उजागर : कांग्रेस

इस बीच चारों रेस्टोरेंट में एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे। पुलिस सूत्रों का कहना था कि यहां करीब 10 एलपीजी सिलेंडर फटने के अलावा कई एसी के कंप्रेसर भी फटे। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पौने आठ बजे किसी तरह आग पर काबू पाया। रह-रहकर आग लगे जा रही थी।

देर रात तक कूलिंग का काम जारी रहा। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। बाद में क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची। आग की सही वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बिजली के खंभे में चिंगारी निकलने व कुछ ने एसी में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img