Delhi Liquor Policy Scam : AAP नेता दुर्गेश पाठक को ED का समन

0
154
Delhi Liquor Policy Scam : AAP नेता दुर्गेश पाठक को ED का समन

Delhi Liquor Policy Scam : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता फंसते नजर आ रहे हैं. AAP के सीनियर नेता दुर्गेश पाठक का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्गेश पाठक को समन भेज आज ईडी ऑफिस तलब किया है. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, और अरविंद केजरीवाल के बाद अब दुर्गेश पाठक पर भी ईडी का शिकंजा कसता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें :-पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम

अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के साथ ही दुर्गेश पाठक का नाम भी शराब नीति घोटाला मामले में सामने आ रहा है. केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ चल रही है. अब दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें :-LOK SABHA ELECTION : कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने मिलाया हाथ, 3-3 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दुर्गेश पाठक से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने दुर्गेश पाठक का मोबाइल जब्त कर लिया है. उनको समन भेज आज दोपहर 2 बजे ईडी ऑफिस में तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में जब ईडी ने विजय नायर के यहां छापा मारा था तब उनके साथ दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here