Delhi : दिल्ली में लोग फिर से प्रदूषण से त्रस्त…400 के करीब पहुंचा AQI

0
140
Delhi : दिल्ली में लोग फिर से प्रदूषण से त्रस्त...400 के करीब पहुंचा AQI

New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग फिर से प्रदूषण से त्रस्त होने वाले हैं. दिल्ली में धुंध की चादर अलगे तीन दिनों तक छाई रहने वाली है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से वायु गुणवत्ता अगले तीन दिन तक गंभीर श्रेणी में आने के आसार हैं. ​राजधानी दो नवंबर से प्रदूषण की चपेट में हैं. हालांकि दिवाली से दो दिन पहले बारिश की वजह से हालात में सुधार देखा गया. वायु गुणवत्ता प्रणाली की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले तीन दिनों तक हवा की दिशा मुख्य रूप से उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी पूर्वी रहने वाली है. इसकी रफ्तार छह किमी प्रतिघंटे से कम होने वाली है.

इसे भी पढ़ें :-पूरे छत्तीसगढ़ में गूंज रहा कांग्रेसी कुशासन से मुक्ति का जयघोष : मोदी

बीते दिनों राजधानी में प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा हुआ. यहां पर आनंद विहार के पास एक्यूआई 900 को भी क्रॉस कर गया. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ​दिल्ली के साथ अन्य राज्यों के प्रशासन को प्रदूषण की रोकथाम को लेकर नाराजगी व्यक्त की. कोर्ट का कहना था कि सरकार प्रदूषण को लेकर ​बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

जानिए कहां कितना प्रदूषण

जहांगीरपुरी-392, बवाना-380, मंडुका- 379, आईजीआई एयरपोर्ट- 378, आयानगर-380

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषक कणों की तीन गुना अधिक बढ़ोतरी हुई है. हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 25 का स्तर 60 से कम होना जरूरी है. ये सेहतमंद माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here