Delhi Premier League: आयुष के 5 विकेट से पुरानी दिल्ली 6 ने उत्तर दिल्ली स्ट्राइकर्स को हराया

0
224

नयी दिल्ली: तेज गेंदबाज आयुष ठाकुर के पांच विकेट की मदद से पुरानी दिल्ली 6 ने दिल्ली प्रीमियर लीग में उत्तर दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 रन से हरा दिया। आयुष ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये। जीत के लिये 193 रन के लक्ष्य के जवाब में उत्तर दिल्ली टीम सात विकेट पर 172 रन ही बना सकी।

आयुष ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन का विकेट लिया। इसके बाद तीसरे ओवर में यश डबास और पांचवें ओवर में क्षितिज शर्मा को पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज वैभव कांडपाल (57) और यजस शर्मा (41) ने 55 रन की साझेदारी की। शर्मा के रन आउट होने के बाद मैच उत्तर दिल्ली की जद से निकल गया।
इससे पहले पुरानी दिल्ली के लिये कप्तान अर्पित राणा ने 42 और सनत सांगवान ने 47 रन बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here