असम : असम के मंत्री जयंत मल्लबरुआ बुधवार को कहा कि असम सरकार ने असम-मेघालय सीमा से सटे मुकरोह इलाके में गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है.
बीते दिन मंगलवार को असम और मेघालय बॉर्डर पर सीमा विवाद देखने को मिला था. इस दौरान हिंसक झड़प तक हुई जिसके बाद माहौल इतना बिगड़ा कि फायरिंग हुई. इस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को गंभीरता से देखते हुए असल सरकार ने आज इसकी जांच CBI से कराने की मांग की है.
Chhattisgarh: गोठान में बनेंगे गोबर से पेंट, बरही में विधायक ने किया भूमिपूजन…
असम के मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने कहा कि असम सरकार ने असम-मेघालय सीमा के साथ मुकरोह इलाके में गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए हमने केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया है.