spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Deputy CM Vijay Sharma: बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए छत्तीसगढ़ में कोई स्थान...

Deputy CM Vijay Sharma: बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है…

भिलाई: बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ घुस पैठिए राज्य से बाहर चले गए हैं। हालांकि सरकार ने उन्हें ट्रेस कर रही है। वहीं, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि संदिग्ध रूप से रह रहे लोगों का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है। छत्तीसगढ़ से बाहर जाते हैं तो भी उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में दोबारा कोई संदिग्ध लोगों की एंट्री न हो पाए इसलिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि 2000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। 2 हजार से ज्यादा संदिग्ध घुसपैठियों पर कार्रवाई हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कवर्धा के अलावा पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के कई क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद से कई बांग्लादेशी घुसपैठिए छत्तीसगढ़ से बाहर चले गए हैं। प्रदेश से बाहर गए बांग्लादेशी घुसपैठियों का नंबर बंद आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आईएमईआई नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर रही है। बता दें अधिकांश बांग्लादेशी घुसपैठिए फेरी लगाने का काम करते थे या तो फैक्ट्रियों में काम करते थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img