Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं, एमवीए नेता लेंगे फैसला…

0
237

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन महायुति के जीत ओर बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी विवाद से इनकार किया और कहा कि महायुति के नेता इस बारे में फैसला करेंगे।

फडणवीस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करता है। उन्होंने महिला मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया। फडणवीस ने कहा, ‘‘जनता ने झूठा विमर्श गढ़ने और धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटने के विपक्ष के प्रयासों को विफल कर दिया।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह मतदाताओं, भाजपा की टीम और पार्टी के नेताओं के समर्थन से विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे। भाजपा के कुछ नेताओं ने फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है, जिसके बीच फडणवीस ने कहा कि महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा) में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है।

फडणवीस ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ह्लमहायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ ंिशदे की पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है। चुनावी रुझानों के अनुसार, भाजपा ने 10 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है और 120 पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here