धमतरी : अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 3 जून से

0
176
धमतरी : अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 3 जून से

धमतरी, 30 मई 2025 : अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन धमतरी द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्थानीय नत्थूजी जगताप नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 3 जून से शुरू होकर 12 जून 2025 तक चलेगा।

प्रशिक्षण हर दिन सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा गणित, सामान्य अध्ययन एवं रिजनिंग जैसे प्रमुख विषयों की तैयारी कराई जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी, उत्तर लेखन कौशल एवं समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि यह प्रयास युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए मार्गदर्शन देने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि निर्धारित तिथि व समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here