धमतरी : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 18 जोड़े

0
231
धमतरी : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 18 जोड़े

धमतरी : एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण और शहरी द्वारा आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विवाह में 18 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।

स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी, कर्मचारियों ने नवविवाहित इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

ज्ञात हो कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रंगार सामग्री चुनरी, साफा , 21 हजार रूपये वधु को ड्रॉफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिये जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here