spot_img
HomeBreakingधमतरी : अग्निवीर सेना भर्ती रैली 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में

धमतरी : अग्निवीर सेना भर्ती रैली 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में

धमतरी, 06 दिसम्बर 2024 : अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 4 से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ स्थित स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी पुष्पा चौधरी ने बताया कि अग्निवीर (थलसेना) लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

धमतरी जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 9 दिसम्बर और अग्निवीर टेक्नीकल, क्लर्क, ट्रेडमेन पदों के लिए 11 दिसम्बर को शारीरिक दक्षता परीक्षा निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा धमतरी जिले के अभ्यर्थियों के लिए केवड़ा बाड़ी मंगल भवन (मो.नं. +91-91311-14182), रैन बसेरा केवड़ा बाड़ी बस स्टैण्ड नया/पुराना (मो.नं. +91-79996-21447) और बेलादुला खर्राघाट मंगल भवन (मो.नं. +91-73893-98153) में निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img