धमतरी : आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए आवेदन 8 अगस्त तक…एकीकृत बाल विकास परियोजना धमरी ग्रामीण में

0
60

धमतरी, 30 जुलाई 2025 : एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 06 आमदी, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 और केन्द्र क्रमांक 02 मुजगहन, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 और केन्द्र क्रमांक 01 रूद्री, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 05 और केन्द्र क्रमांक 04 छाती तथा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 मोंगरागहन में सहायिका की भर्ती की जानी है।

इसके लिए कम से कम आठवीं पास, उसी गांव की निवासी से आगामी 8 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पास स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र के बारे में संबंधित ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय में जानकारी ली जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here