spot_img
HomeBreakingधमतरी : मुख्यमंत्री की घोषणाओं के पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी...

धमतरी : मुख्यमंत्री की घोषणाओं के पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी पहुंचे जिले के अंतिम छोर मोंगरागहन

धमतरी, 19 मई, 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के अंतिम चरण के भेंट मुलाकात धमतरी विधानसभा में हुई, मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी घोषणाओं के पालन सुनिश्चित करने के लिए फील्ड पर पहुंचे।

कलेक्टर रघुवंशी सर्वप्रथम जिले के अंतिम छोर मोंगरागहन पहुँचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा मोंगरागहन व्यपवर्तन के बियर, गेट का निरीक्षण किया और घोषणा अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता रोशन देव ने बताया कि धमतरी जिले के विकासखण्ड धमतरी की मोंगरागहन व्यपवर्तन का निर्माण वर्ष 1974 में स्थानीय नाला पर किया गया है,

जिसका अनुबंधित रकबा 125 हेक्टेयर हैl वर्तमान में 70 कृषकों की 61 हेक्टेयर रकबा में सिंचाई हो रही है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप मोंगरागहन व्यपवर्तन के बियर, गेट एवं नहरों का मरम्मत कार्य हो जाने से सिंचाई रकबा 125 हेक्टेयर में हो जाएगी, जिससे 209 कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगाl

मोंगरागहन में खुलेगी जिला सहकारी बैंक की शाखा

मोंगरागहन तथा आसपास के क्षेत्र के किसानों तथा ग्रामवासियो के लिए बैंक दूर हो जाने के कारण बैंक की एक शाखा खोले जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मोंगरागहन में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा से किसानों और ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। आज कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी मोंगरागहन पहुँचकर बैंक हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। बैंक शाखा प्रारंभ होते ही भीड़ से निजात मिलेगा।

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने डूबान क्षेत्र में शिविर लगाने के दिये निर्देश

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज अपने निरीक्षण के दौरान डूबान क्षेत्र में जनसमस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि डूबान क्षेत्र के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने उनके क्षेत्रो में शिविर लगाए।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल में लाने करे विभागीय पहल-कलेक्टर रघुवंशी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओ का क्रियान्वयन करने कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के भेंट मुलाकात कार्यक्रम मेंआमदी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ग्राम पंचायत भटगांव के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनराखन देवांगन के नाम पर,

ग्राम तुमराबहार व देवपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भटगांव के मौली माता मंदिर का जीर्णोद्धार व विभिन्न निर्माण तथा सड़क निर्माण कार्य, ग्राम देवपुर के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन, विधानसभा क्षेत्र के आत्मानंद स्कूलों में आवश्यक निर्माण व मरम्मत कार्य, भटगांव गौठान में प्राकृतिक पेंट इकाई स्थापना के लिये मशीनरी व उपकरण क्रय,

महानदी मुख्य नहर के आरडी 390 से 1000 मीटर तक एवं आरडी 1000 मीटर से 15000 मीटर तक लाइनिंग एवं मरम्मत कार्य, भोयना जलाशय के बांध एवं नहरों का जीर्णोद्धार कार्य, सी.सी. लाइनिंग एवं पक्के संरचनाओं का निर्माण की घोषणा भेंट मुलाकात स्थल में की थी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img