धमतरी : कैंसर स्क्रीनिंग के लिए 04 फरवरी को लगेगा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

0
241
धमतरी : कैंसर स्क्रीनिंग के लिए 04 फरवरी को लगेगा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

धमतरी, 03 फरवरी 2023 : ’अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस’ के मौके पर 04 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक जिला अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल से मिली जानकारी के मुताबिक शिविर के दौरान कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर उन्हें चिन्हांकित किया जाएगा, ताकि उनका समुचित उपचार किया जा सके।

ऐसे मरीज जिनमें कैंसर के लक्षण और संदेह हो, वे शिविर में अपनी जांच कराकर शंका दूर कर सकते हैं। यहां विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच और इलाज (कीमोथेरेपी) किया जाएगा।

डॉ.मण्डल ने बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका समय रहते पता चल जाए तो इसे गंभीरता से कम किया जा सकता है। गौरतलब है कि विश्व कैंसर दिवस का इस साल का थीम ’क्लोज द केयर गैप’ है।

जिले में मुख्य रूप से महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर और पुरूषों में मुख कैंसर रोग बहुतायत से व्याप्त है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here