धमतरी : सॉफ्ट खिलौने निर्माण और विक्रय का 13 फरवरी से दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

0
269
धमतरी : सॉफ्ट खिलौने निर्माण और विक्रय का 13 फरवरी से दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

धमतरी, 10 फरवरी 2023 : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्था धमतरी द्वारा आगामी 13 फरवरी से सॉफ्ट खिलौने निर्माण और विक्रय का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवासीय सुविधायुक्त, छः दिवसीय इस प्रशिक्षण के लिए स्वरोजगार के इच्छुक, 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगारों से आवेदन मंगाए गए हैं।

निदेशक, बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। प्रशिक्षण के दौरान टेडी बियर, सांता क्लॉज, डॉग, पाण्डा, मंकी, हाथी इत्यादि सॉफ्ट खिलौना निर्माण, विक्रय सहित उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

प्रशिक्षण के इच्छुक बीपीएल राशनकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित देना आरसेटी उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91-88395-42410 और +91-97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here