धमतरी 27 दिसम्बर 2022 : भविष्य में यदि किसी शासकीय कार्यालय, परिसर आदि में पेंट कराने की जरूरत होगी, तो गौठानों में समूह द्वारा तैयार होने वाले गोबर पेंट का इस्तेमाल किया जाए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए कड़े निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने सभी अधिकारियों को इस दिशा- निर्देश से अवगत कराते हुए इसका पालन करने कहा। साथ ही उन्होंने ज़िले के कुरुद स्थित हंचलपुर गौठान में आवश्यक व्यवस्था कर गोबर पेंट उत्पादन इकाई जल्द शुरू करने पर बल दिया।
कलेक्टोरेट और कंपोजिट भवन में लगे मधुमक्खी के छाते से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर महोबिया ने बैठक में वन विभाग को निर्देशित किया कि छाते हटाने की कार्रवाई त्वरित की जाए।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी वन टी.आर.वर्मा ने बताया कि आज रात से छाते हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 के नए वेरिएंट बीएफ-7 से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। महोबिया ने इसके मद्देनजर स्वास्थ्य अमले से जानकारी मांगी।
Researcher: मस्तिष्क की दुर्लभ बीमारी ‘जीएनबी1 इन्सेफेलोपैथी’ की दवा खोज रहे हैं
बैठक में स्वास्थ्य अमले द्वारा बताया गया कि आज इसके लिए प्रदेश के अन्य ज़िले सहित धमतरी जिला अस्पताल में भी मॉक ड्रिल किया जा रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने और आवाजाही के दौरान जान-माल को हानि नहीं पहुंचे, इसके लिए सड़कों पर मवेशी ना रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए गए।
महोबिया ने इसके लिए नगरपालिक निगम धमतरी, पशु चिकित्सा और पुलिस अमले को सतत रूप से संयुक्त कार्रवाई करते रहने कहा है। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी प्रभारी कलेक्टर ने की और अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक इन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्वान के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।