धमतरी, 14 जुलाई 2025 : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धमतरी (भटगांव) में सत्र 2025-26 और 2025-27 के लिए व्यवसाय फिटर, विद्युतकार, कोपा और वेल्डर में प्रवेश हेतु आगामी 16 से 23 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
संस्था के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा लोकसेवा केन्द्र द्वारा संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।