धमतरी : सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दिलाई गई मतदान की शपथ

0
192
धमतरी : सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दिलाई गई मतदान की शपथ

धमतरी 28 जून 2023 : एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी और ग्रामीण द्वारा आज स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभोर अग्रवाल के मार्गदर्शन में राजस्व तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों एवं शहरवासियों की उपस्थिति में इस वैवाहिक कार्यक्रम में नवदम्पत्तियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने नवविवाहित जोड़ों से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी सहभागी बनंे और आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर वरवधु के परिजन व रिश्तेदार सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here