Dhanteras 2024 : हिंदू धर्म में धनतेरस पर्व का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर्व के दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष धनतेरस पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है और इस वर्ष धनतेरस पर्व 29 और 30 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा. शास्त्रों में यह बताया गया है कि इस विशेष दिन पर कुछ खास उपायों का पालन करने से लाभ प्राप्त होता है.
धनतेरस के दिन करें यह उपाय
बताते हैं कि धनतेरस के दिन तुलसी को दूध अर्पित करना चाहिए और इन पर कलावा बांधना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी दिया जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर हो जाता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे आर्थिक क्षेत्र में भी उन्नति मिलती है.
धन त्रयोदशी के दिन सोना, चांदी, झाड़ू या बर्तन जैसी चीज खरीदनी चाहिए और हो सके तो इस दिन शंख को घर पर लाना चाहिए. घर पर यदि दक्षिण मुखी शंख लेकर आते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है.
धनतेरस से जुड़े एक उपाय में यह बताया गया है कि इस विशेष दिन पर तिजोरी में 5 सुपारी रखना चाहिए. ऐसा नहीं कर सकते हैं तो तीन हल्दी की गांठ को जरूर रखें. ऐसा करने से धन से संबंधित समस्याएं दूर होती है और सुख सम-द्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
धनतेरस के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. इसलिए इस विशेष दिन पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन-वस्त्र या धन का दान जरूर करें. इससे कई प्रकार के ग्रह दोष दूर होते हैं और व्यक्ति को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.