डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डिलरर्स पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया

0
406
डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डिलरर्स पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया

रायपुर 13 मई 2023 : डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डिलरर्स पाठ्यक्रम का शुभारंभ श्री जी.के. निर्माम संचालक समिति की अध्यक्षता एवं आर.के. कश्यप उप संचालक कृषि की उपस्थिति में कार्यालय उप संचालक कृषि के सभागार में आज किया गया।जिसमें 40 इनपुट डिलरर्स प्रतिभागी उपस्थित रहे।

श्री जी.के. निर्माम द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समस्त इनपुट डिलरर्स यथा बीज, पौध संरक्षण, उर्वरक विक्रेताओं को खेतों में बुवाई हेतु वास्तविक अनुसंशित बीज मात्रा,उर्वरक का उपयोग एवं मौसम अनुसार सही किस्म का चुनाव, मौसम परिस्थिति अनुसार कीट व्याधि लगने पर अनुशंसित मात्रा में पौध सरंक्षण औषधि एवं उर्वरक का प्रयोग की जानकारी होने ही चाहिए।

जिससे कृषक भाईयों को सही ज्ञान प्राप्त होने पर उनके फसल एवं आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। पाठ्यक्रम का संचालन मैनेज हैदराबाद द्वारा की जाती है एवं पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर समस्त प्रतिभागी इनपुट डिलरर्स को मैनेज हैदराबाद द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। यह पाठ्यक्रम 48 सप्ताह संचालित कर एक वर्ष में पूर्ण किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here