रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ग्राम पोटाली में हाइजीन किट का वितरण

0
222
रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ग्राम पोटाली में हाइजीन किट का वितरण

दंतेवाड़ा 04 जनवरी 2023 : रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा दंतेवाड़ा चेयरमैन कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में आज कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पोटाली हाट बाजार में जन सामान्य को आवश्यक दैनिक उपयोगी एवं हाइजीन किट का वितरण किया गया साथ ही जन सामान्य से उक्त सामग्री का अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर साफ सफाई के साथ जीवनशैली अपनाने की बात कही गयी।

ग्रामीणों को मलेरिया एवं टीवी की संबंध में बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई।उक्त कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजेंद्र बारले, जिला संगठन रेड क्रॉस सोसाइटी अंकित सिंह, रेडक्रॉस समिति की सदस्य मालती नेताम संग्राम सिन्हा भूपेंद्र साहू भुनेश्वर वर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here