रायपुर 15 सितंबर 2022 : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आज आठ दिव्यांग दंपतियों को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।
कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, उपाध्यक्ष टंकराम वर्मा, माखन कुर्रे एवं सौदागर सोनकर सदस्य जिला पंचायत रायपुर के द्वारा विवाह प्रोत्साहन राशि का धनादेश प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने बताया कि पांच दिव्यांगजन दंपत्तियों को पृथक-पृथक एक लाख रूपये एवं तीन दिव्यांगजनों को पृथक-पृथक पचांस हजार रूपये कुल छः लाख पचांस हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।
जिन हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया है उसमें रूपेश कुमार साहू एवं राधिका साहू, राम कुमार साहू एवं धनेश्वरी साहू, भागवत यादव एवं सुखवन्तीन यादव, सुनील कुमार सेन एवं आंगन पटेल, उत्तम कुमार साहू एवं किरण साहू, मोहसीन खान, रमाकान्त साहू तथा नेहुल बोथरा शामिल है।