रायपुर: अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अग्रिम दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मन्दिर, राजा तालाब में किया गया है। आपसी मेल मिलाप तथा महिलाओं और बच्चों की प्रतिभा उजागर करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, लड़कियों के लिए तथा महिलाओं के लिए ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रदीप यदु उपस्थित थी तथा प्रतियोगिता के जज के रूप में श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती कुसुम गोपाल तथा संध्या यादव मौजूद थी। कार्यक्रम का संयोजन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री माधुरी यदु द्वारा तथा मंच संचालन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सचिव भारती यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता के जजों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात राज्य गीत का सामूहिक गान किया गया। इसके पश्चात महिला प्रकोष्ठ की नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रदीप यदु का छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा शाल व श्री फल से सम्मान किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व के लिए बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गयी।
गणेश वंदना अनुराधा ठेठवार द्वारा प्रस्तुत की गयी।
इसके बाद बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस, बालिकाओं और महिलाओं द्वारा डांस की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। आरती यादव एवं मंडली द्वारा सुमधुर जसजीत का गायन किया गया तथा किरण और माधुरी यदु के बीहू नृत्य ने समारोह में चार चाँद लगा दिये। बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सुआ नृत्य भी किया गया।
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार की बहनों और बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि मंजू प्रदीप यदु ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए कहा कि इस दीपावली स्नेह मिलन में सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता देखकर बेहद संतुष्टि और खुशी की अनुभूति हो रही है और सभी को समान अवसर देने के हमारे उद्देश्य की पूर्ति हो रही है।
सभी को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ दी गयी। अंत में माधुरी यदु द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में श्रीमती मंजू प्रदीप यदु जी, सुश्री माधुरी यदु, लक्ष्मी यादव, कुसुम गोपाल, चित्रकला यादव, भारती यादव, यामिनी नन्दकिशोर यादव, सुनीता कमल यादव, किरण राजेश यादव, राधा यादव, आरती यादव, किरण यादव, अनुराधा ठेठवार, जया यादव, सुश्री पूजा यादव, तेजल, संध्या यादव शामिल थी।