राजिम में आज दिवाली प्रदर्शनी,राजधानी की तर्ज़ पर हो रहा आयोजन, प्रदेशभर के 35 से अधिक डिज़ाइनर होंगे शामिल

0
145
राजिम में आज दिवाली प्रदर्शनी,राजधानी की तर्ज़ पर हो रहा आयोजन, प्रदेशभर के 35 से अधिक डिज़ाइनर होंगे शामिल

रायपुर : राजधानी रायपुर के नवापारा राजिम में आज रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से फैशन डिजाइनर 1 दिवसीय दिवाली प्रदर्शनी के आयोजन में पहुंच रहे है, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक कांसेप्ट फॉर यू के सदस्यों ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा।

राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में इस प्रकार के सैकड़ो आयोजन होते है परंतु राजिम जैसे छोटे गांव में इस प्रकार का आयोजन कराने का उद्देश्य एक ही छत के नीचे गांववासियों को अनेक चीजें उपलब्ध कराना है।

आयोजकों ने बताया कि नवापारा के राधाकृष्ण मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित है जहां छत्तीसगढ़ के कई जिलों से तकरीबन 35 से अधिक ज्वेलरी, परफ्यूम, हैंडलूम, कॉस्मेटिक, साड़ी, फुटवियर, होम डेकर, आदि के स्टॉल आ रहे है जहां स्वादिष्ट व्यंजन भी राजीमवासियो के लिए उपलब्ध रहेगी। मेला का शुभारंभ प्रातः 11 बजे किया जाएगा जो देर रात 9 बजे संपन्न होगा जिसमें महिला नेत्री, समाजसेवी महिलाए सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here