संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष डॉ नंद कुमार साय बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे पर रहेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार, डॉ नंद कुमार साय सुबह 8:45 बजे मनेद्रगढ़ सर्किट हाउस से प्रस्थान कर सुबह 9.30 बजे मरवाही पहुचेगे। जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे और डॉ भंवर सिंह पोर्ते की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
सुबह 10.20 बजे कोटमी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे। जिसके बाद सुबह करीब 11.00 बजे पेंड्रा पहुंचेंगे। जहां वे कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे और डॉ बिसाहू दास महंत की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
सुबह 11.45 बजे गौरेला सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां पर वे कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात और प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट में औद्योगिक विकास निगम की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक पश्चात दोपहर 3.00 बजे जलेश्वर बाबा के दर्शन के लिए मंदिर को प्रस्थान करेंगे।