रायपुर। शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में वनस्पति समिति के उद्घाटन के अवसर पर डॉ प्रिया राव ने विद्यार्थियों को बौद्धिक संपदा अधिकार इंटलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट (आईपीआर) पर केंद्रित और उससे जुड़े कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, नैतिक अधिकारों व विधि सम्मत अधिकारों की सरल और जनोपयोगी जानकारी दी। डॉ राव विधि कार्यक्रम की मुख्यतिथि और प्रमुख वक्ता थी। वे अध्ययन शाला रविवि सहायक प्रध्यापक हैं।
डॉ अविनाश शर्मा सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, शासकीय महाविद्यालय अभनपुर कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे जिन्होंने विद्यार्थियों को सजग रह कर मेहनत से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ पी सी चौबे ने इस अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया।
Jammu and Kashmir: रसोई गैस सिलेंडर के फटने से मां और बच्चे की मौत…
विभागाध्यक्ष डॉ रुपिन्दर दीवान ने अकादमिक सत्र में बोटेनिकल सोसाइटी के होने कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा दिया। डॉ विमल कानूनगो ने अतिथियों का परिचय करवाया और डॉ सुनीता पात्रा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र के सभी प्राध्यापक, शोध छात्र एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी उपस्थित थे।