spot_img
HomeBreakingजवानों के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचे खूंखार जंगली जानवर, दहशत में ट्रेनी...

जवानों के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचे खूंखार जंगली जानवर, दहशत में ट्रेनी जवान

कांकेर : छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांकेर जिले में स्थित जंगल वॉरफेयर कॉलेज में इन दिनों जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। जंगल के बीच स्थित इस ट्रेनिंग सेंटर में भालू, तेंदुआ और लकड़बग्घा की जबरदस्त दहशत है। बताया जा रहा है कि, ये सभी खूंखार जानवर कैंपस के अंदर घुस रहे हैं। जवानों ने जानवरों के फोटो-वीडियो भी अपने कैमरे में कैद किए हैं।

घटती आमदनी, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता पर मोदी सरकार की दोहरी मार, ब्याज और ईएमआई में होगी वृद्धि

दरअसल, साल 2005 में इस ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हुई थी। इस ट्रेनिंग सेंटर में जवानों को नक्सल ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। यह जंगल वॉरफेयर कांकेर के घने पहाड़ी-जंगल वाले इलाके में स्थित है। यहां गुरिल्ला कमांडोज की दी जाने वाली ट्रेनिंग सबसे मुश्किल ट्रेनिंग मानी जाती है। इस कैंपस में प्रशिक्षण ले रहे जवानों के सिर पर जंगली जानवरों के आतंक का खतरा मंडरा रहा है। एक दिन पहले दिनदहाड़े यहां कुछ भालू और लकड़बग्घा घुस गए थे। जिन्होंने सामान को भी नुकसान पहुंचाया था।

बीजापुर : लेखापाल के पद पर नियुक्ति हेतु पात्र/अपात्र की सूची जारी

कांकेर जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। जंगल से निकल कर रिहायशी इलाकों में लगातार भालू और तेंदुए घुस रहे हैं। कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके हैं। कुछ दिन पहले ही भलुओं ने एक 9 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया था। बच्चे की आंख और चेहरा नोंच खाए थे। तेंदुए ने भी कई ग्रामीणों का शिकार किया है। ऐसे में कांकेर जिले के रहवासियों को हमेशा जंगली जानवरों का डर सताता रहता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img