एएसआई की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ, छह वाहन क्षतिग्रस्त..

0
198

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में अपनी निजी कार से एक पीसीआर वैन को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे आगे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे द्वारका मोड़ इलाके में लाल बत्ती पर हुआ। हादसे में पीसीआर वैन सहित छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने बताया कि अस्पतालों ने हादसे की सूचना दी। हालांकि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) हर्षवर्धन ने बताया कि बाहरी जिले में तैनात एएसआई हादसे के समय अपनी निजी कार चला था। वह हादसे में घायल हो गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसके रक्त के नमूने लिए गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि हादसे के समय वह नशे में था या नहीं।

पुलिस ने बताया कि जब हादसा हुआ, तब एएसआई ड्यूटी से लौट रहा था। उसने सुल्तानपुरी थाने के एक एएसआई की कार को टक्कर मारी, जो टक्कर के प्रभाव से एक अन्य कार से टकरा गई और इसके बाद आगे कई गाड़ियां टकराती चली गईं। उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई ने हादसे के समय नशे में होने की बात से इनकार किया है। उसने कहा कि फोन आने की वजह से उसका ध्यान भटक गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here