दुर्ग सांसद विजय बघेल को बड़ी ज़िम्मेदारी,शहर के युवाओं में ख़ुशी की लहर

0
240
दुर्ग सांसद विजय बघेल को बड़ी ज़िम्मेदारी,शहर के युवाओं में ख़ुशी की लहर

होरी जैसवाल

रायपुर : बीते रात भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी घोषणा पत्र के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिसमें दुर्ग सांसद विजय बघेल को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए संयोजक नियुक्त किया।

Durg MP Vijay Baghel has a big responsibility, a wave of happiness among the youth of the city

कुर्मी समाज में पकड़ व दीर्घ राजनीति अनुभव का लाभ बघेल को मिला। इस खबर के फैलते ही बघेल को शुभकामनाओं का ताँता लग गया,इसी कड़ी में शहर के युवा महाकाल सेना के संस्थापक व कुर्मी क्षत्रिय समाज के तामेश कश्यप के नेतृत्व में बघेल के निवास स्थान पहुँच कर फूल माला मिठाई ढोल बाजो के साथ ज़ोरदार अभिवादन किया व शुभकामनाएँ दी।

बघेल के संयोजक बनते ही राजनीति गलियारों में क़यासों का दौर शुरू हो गया है, कुछ जानकार तो बघेल को भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा तक मान रहे है। शुभकामना यात्रा में कश्यप के साथ श्याम सुंदर,अखिलेश महादेव, संदीप साहू, श्रीकांत साहू भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here