Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप से मची तबाही, 2000 की मौत

0
163
Earthquake : अफगानिस्तान में भूकंप से मची तबाही, 2000 की मौत

Earthquake : पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,000 तक पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। यह देश में दो दशकों में आए सबसे विनाशकारी भूकंपों में से एक है। मृतकों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।

इसे भी पढ़ें :-Israel-Hamas War : भारत सरकार इजराइल में फंसे अपने स्टूडेंट्स को निकालेगा

देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को 6.3 तीव्रता के भीषण भूकंप से मची तबाही में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। इसके बाद 6.3, 5.9 और 5.5 तीव्रता के तीन अन्य झटके भी महसूस किए गए।

वहीँ, प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को हेरात में लोगों ने इमारतों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकालने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में लोगों को गर्दन तक मलबे में दबी एक बच्ची को बचाते हुए देखा गया। सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रयान ने बताया कि हेरात में भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या शुरुआत में बताई गई संख्या से कहीं अधिक है।

इसे भी पढ़ें :-अदालत ने NRI पति की हत्या मामले में ब्रिटिश नागरिक पत्नी को सुनाई मौत की सजा

उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा कि गांव तबाह हो गए हैं और सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं। रयान ने कहा, ‘‘2,060 लोगों की मौत के अलावा 1,240 लोग घायल हो गए और 1,320 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here